जब भी आप किसी जंगल या बाग़ में शांति से बैठकर प्रकृति के साथ कुछ वक़्त बिताते हैं तो ऐसा लगता है कि मानो ये पेड़-पोधे-फूल आपस में बतिया रहे हैं. उस एक पल में ये सभी जीवंत से प्रतीत होते हैं. प्रकृति को और भी जीवंत बनाने के काम में जुटी हैं कनाडा की एक आर्टिस्ट Debra Bernier वो पानी में बहकर आई लकड़ी, मिट्टी और सीप-शंख आदि से बेज़ान लकड़ियों में जान डालने का काम करती हैं.

इनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देख आप घंटों इन्हें निहारते रह सकते हैं. चलिए आपको इनके द्वारा बनाए गए इस अद्भुत संसार के दर्शन कराए देते हैं.

1. जंगल में हुए एक देवी के दर्शन

2. प्रकृति का सबसे नायाब तोहफ़ा

3. इसमें तो जान डाल दी इन्होंने

4. मुझे चैन से सोने दो

5. हेलो फ़्रेंड्स कैसे हो…

6. अब मैं आज़ाद हूं

7. गुड न्यूज़

8. दुनिया में कितना ग़म है

9. इन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाहिए

10. जलपरी

11. परी कथाओं वाली परी

12. इन्हें जगाना नहीं

13. क्या बात है

14. धरती का दूसरा चांद

इनके टैलेंट को आप 10 में से कितने नंबर देंगे?

 

 

75 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here