अमेरिका के इस डॉक्टर का मानना है की कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है अमेरिका के इस डॉक्टर वो खुद कोरोना  का शिकार हो चुके इसके दो साल बाद उन्होंने ये बात शेयर की है कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है उन्होंने बताया है की पांच तरीको से कोरोना से बचा जा सकता है और उनसे हुई भूल के बारे में भी वो बता रहे है की उनसे क्या भूल हुई है  फहीम यूनिस का कहना है

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

If you want to avoid Corona, then accept these things of this American doctor

उनके मुताबिक उन्हें दो हफ्ते पहले लक्षण आए और टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद ही उन्होंने अपने अनुभव से वह पांच सबक बताए हैं, जिसका पालन करने से कोविड संक्रमण से बचे रहने में मदद मिल सकती है। उन्होंने खुद के संक्रमित होने की भी वजह बताई है कि उनसे क्या चूक हो गई ? वह यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में संक्रामक रोग विभाग के चीफ हैं।

डॉक्टर फहीम यूनुस ने बताया है कि पिछले दो वर्षों में वह 1,000 बार से ज्यादा कोविड मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं, लेकिन मास्क और पीपीई की वजह से कभी संक्रमित नहीं हुए। लेकिन, उन्होंने बताया कि परिवार के एक कार्यक्रम में वो दिनों तक बिना मास्क के रहे और कोविड की चपेट में आ गए। वो ट्विटर पर लिखते हैं- ‘इसलिए हां। मास्क काम करता है। अगर आप पहन सकते हैं तो एन95 या केएन95 मास्क पहनें।’

डॉक्टर यूनुस के मुताबिक वैक्सीन काम करती है, इसलिए 5 दिनों बाद ही मैं मास्क के साथ काम पर लौट आया और वेंटिलेटर पर जाकर जिंदगी के लिए संघर्ष करने की जगह मैं ट्विटर पर अपनी कहानी बता रहा हूं। उन्होंने वैक्सीन और ईश्वर को धन्यवाद कहा है।

उन्होंने कहा है कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक या पैक्सलोपिड नहीं लिए। एचसीक्यू, इमरमेक्टिन या जिंक भी निश्चित रूप से नहीं ली। अलबत्ता बहुत ही ज्यादा गंभीर मरीजों के लिए इलाज का प्रोटोकॉल ही अलग है।

कोविड हो या कोविड ना हो, हमेशा याद रखें कि अंत में क्या होना है। इससे हौसला मिलता है और सही और उचित फैसले लेने में मदद मिलती है। उनके मुताबिक हर्ड इम्यूनिटी अच्छी बात है, लेकिन इसके पीछे पड़ना ठीक नहीं है।

वैक्सीन लें, केएन या एन95 मास्क पहनें। अगर फिर भी आपको कोविड होता तो आप पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। मेरे लिए परिवार का वह कार्यक्रम जरूरी था। लेकिन, आपके लिए यह अलग हो सकता है। विज्ञान का पालन कीजिए, फिर अपने दिल की सुनिए।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें