कई बार किसी वजह से गैस (Gas) चूल्हे से या रगुलेटर (Regulator) से पाइप को अलग करने की ज़रूरत पड़ जाती है. लेकिन ये कई तरीके आजमाने और काफी मशक्कत (Efforts) करने के बावजूद भी निकल नहीं पाता है.
ऐसे में आप यहां बताये जा रहे तरीकों को अपना सकते हैं. आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
गर्म पानी करें इस्तेमाल
गैस पाइप अगर रेगुलेटर या चूल्हे से नहीं निकल पा रहा है तो आप इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दो-तीन ग्लास पानी को किसी बर्तन में अच्छी तरह से गर्म कर लें. अब इस पानी को धीरे-धीरे किसी बाउल या चमचे की मदद से उस जगह पर गिराएं जहां से आपको पाइप को अलग करना है. गर्म पानी से पाइप थोड़ा नरम होने लगेगा और अपनी पकड़ ढीली कर देगा. इसके बाद थोड़ी सी कोशिश करने पर ही पाइप आसानी से निकल जायेगा.ध्यान रहे कि गर्म पानी का इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतें. साथ ही आप पानी का इस्तेमाल करते समय नीचे की ओर एक बर्तन का इस्तेमाल ज़रूर करें जिससे पानी स्लैब या फर्श पर न फ़ैल सके.
पाइप पर लगाएं हल्का सा कट
गैस पाइप को चूल्हे या रेगुलेटर से अलग करने के लिए आप पाइप के सिरे में हल्का सा कट लगा दें. इससे पाइप की पकड़ ढीली पड़ जाएगी और पाइप धीरे से खींचने से भी निकल जायेगा. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पाइप में केवल छोटा सा एक सीधा कट लगाना है, पाइप को काटना नहीं है. अगर आप पाइप को काटते हैं तो इससे पाइप का साइज़ तो छोटा होगा ही साथ ही पाइप का टुकड़ा चूल्हे या रेगुलेटर में फंसा रह जायेगा, जिसको निकालना पाइप निकालने से भी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा.
आंच का करें इस्तेमाल
पाइप निकालने के लिए आप आंच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले गैस सिलेंडर को बंद करके सिलेंडर से रेगुलेटर को अलग कर दें. फिर चूल्हे को जलाकर देख लें और ये पुख्ता कर लें कि पाइप में गैस न बची हो. अब कोई मोमबत्ती जलाकर पाइप के उस सिरे के आस-पास आंच को दिखाएं जहां से पाइप को निकालना है. इससे भी पाइप अपनी पकड़ हल्की कर देगा जिसके बाद पाइप को आसानी के साथ निकाला जा सकेगा.
: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें