कोरोना का संक्रमण फिर से फैल रहा है, दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट के बाद ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच संख्ती भी बढ़ा दी गई है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

सख्ती बढ़ने के बाद शादियों, विवाह कार्यक्रमों रद्द होने का आशंका बढ़ गई है। कई देशों में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है। वहीं दिन लोगों ने शादी-विवाह को लेकर बुकिंग कर रखी है उन्हें अपने नुकसान का डर सता रहा है।

शादी रद्द होने पर मिलेगा 10 लाख

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिर से सख्ती बढ़ने लगी है। दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शादी समेत अन्य फंक्शन में मेहमानों की संख्या घटाकर 20 कर दी गई है। जिन लोगों ने इसके लिए मैरिज हॉल, फूड, फंक्शन की बुकिंग कर ली है उन्हें अपने आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। हालांकि अब आपके पास वेडिंग इंश्योरेंस का विकल्प है, जिसकी मदद से 10 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है और आपके नुकसान की भरपाई हो सकती है।

क्या है वेडिंग इंश्‍योरेंस

देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां अब आपको शादी का भी इंश्‍योरेंस दे रही है। इस इंश्योरेंस को लेकर आप शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक या फिर शादी के अचानक बाद एक्‍सीडेंट होने पर आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी उपलब्ध करवाती है। यानी अगर आपने वेडिंग इंश्योरेंस लिया है तो आपको शादी कैंसिल होने पर नुकसान नहीं होगा।

वेडिंग इंश्योरेंस के फायदे

वेडिंग इंश्योरेंस में आपको केटरर को डीए गए एडवांस पर इंश्योरेंस सुरक्षा मिलती है। मैरिज हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस बुकिंग पर ट्रैवल एजेंसियों को दिए गए एडवांस, कार्ड छपाई पर किए गए खर्च, डेकोरेशन, म्यूजिक के लिए दिए गए एडवांस, शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य डेकोरेशन पर किए गए खर्च पर आपको वेडिंग इंश्योरेंस का कवर मिलता है।

10 लाख तक का कवर

वेडिंग इंश्योरेंस के सम एश्‍योर्ड का रकम इस बात पर तय करता है कि आपने कितने की बीमा ली है। आपके इंश्योर्ड रकम से 0.7 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक ही प्रीमियम लगता है। यानी अगर आपको 10 लाख का इंश्योरेंस करवाना है तो आपको 7500 से 15000 रुपए तक का प्रीमियम देना होगा।इस बीमा में अगर आपके शादी की डेट बदलती है तो वो सारे खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी। इस बीमा को लेने से पहले आपको शादी के खर्च की सारी जानकारी इंश्योरेंस एजेंसी को देनी होगी। शादी को लेकर किसी नुकसान से संबंधित जानकारी आपको बीमा कंपनी को देनी होगी। शादी में अगर कोई चीज चोरी हुई है तो इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ बीमा कंपनी को भी देनी होगी। क्लेम सही साबित होने पर नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी। बीमा कपंनी रकम सीधे शादी के वेन्यू या वेंडर को दे सकती है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें