कई बार इंसान पर बुरी आत्मओं का साया आ जाता है। भूत- प्रेत के इलाज का तरीका भी आम उपचार से अलग होता है इसमे विज्ञान और चिकित्सकीय उपचार का कोई असर व्यक्ति पर नहीं होता है। इसलिए किसी विशेषज्ञ से ही इलाज कराना चाहिए। कुछ छोटे-छोटे घरेलू उपाय से भी आप भूत भागा सकते हैं।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
# घर में सुबह-शाम लोभान और गुग्गल का धुआं करें। पांच प्रकार की मिठाई, 5 प्रकार के फल रोगी की स्थिति के अनुसार 1, 3, 5, 7 या 11 बार उतारकर चौराहे पर रखें।
# घर में गोमूत्र का छिड़काव करें। भूत भगाने के नाम पर पशु-पक्षियों की बलि जैसे मूर्खतापूर्ण कृत्य कतई नहीं करें। जीव हत्या से भूत प्रेत नहीं भागते।
# केवड़ा, केसर, चंदन, चमेली, खस आदि सुगंधित द्रव्यों का प्रयोग करें। इससे भी आत्मा प्रसन्न होकर चली जाती है।
# शाम के समय चार बत्ती का दीपक चलाएं और प्रेत आत्मा से निवेदन करें कि हमसे अथवा पीड़ित व्यक्ति से कोई भूल हो गई हो तो उसे क्षमा कर दें एवं आप इसका शरीर छोड़कर चले जाएं।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें