अलीगढ़ में क्रूरता की हुई हद पार आरोपी ने सुनीता की कैंची मारकर हत्या कर दी  पेंट कारोबार की पत्नी के हत्या के बाद आरोपी ने अपनी हद पार कर दी आरोपी का अनुमान या था कि उसे सुनीता के घर से 20 लाख रूपय मिल जायेंगे सुनीता आरोपी को देख कर समझ गई थी कि आरोपी उस पर नज़र रखे हुआ है उसे देखकर सुनीता ने अपने बेटे पर फोन लगा दिया लेकिन सुनीता के बेटे ने फोन न उठाया पर आरोपी को लगा की सुनीता की अपने बेटे से बात हो गई है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

If the knife breaks beyond the limits of cruelty, then Sunita dies by attacking with scissors

आरोपी ने समझा की सुनीता का बेटा अब जल्दी आ जायेगा आरोपी ने तुरंत चाकू लेकर आया और सुनीता को चाकू मार -मार कर पैसों के बारे में पूछ रहा था फिर चाकू टूट गया तो आरोपी ने मंदिर में रखी कैंची उठाकर सुनीता की हत्या कर दी आरोपी मनोज को जानकारी थी कि पेंट कंपनी की तरफ से कारोबार विजेंद्र के परिवार वालो को फ्री ट्रिप गोवा जाने तीन रात और चार दिन की चार टिकटें मिली थी इस लिए सुनीता का बड़ा बेटा और बहू गोवा घूमने गए थे और छोटा बेटा अपने पिता के साथ पेंट कारोबारी की दुकान पर बैठा था आरोपी ने महिला को उसी रात लूटने की योजना बना ली|

सुनीता ने घर आने के बाद मनोज को पीने का पानी दिया  उन्हें कुछ आभास हुआ तो उन्होंने दोनों को बहार जाने के लिए कहा और फिर सुनीता ने घर से बहार निकल कर अपने बड़े बेटे को फोन लगाया पर कॉल रिसीव नहीं हुई दोनों आरोपीयों को लगा की सुनीता ने अपने बेटे को फोन लगा दिया है और उसकी अपने बेटे से बात हो गई है दोनों आरोपी ने मिलकर सुनीता को मार दिया तभी उसके बड़े बेटे अनिकेत का बैक कॉल आ गया आरोपियों ने अनिकेत की कॉल को काट दिया और वह सुनीता को खींच कर दूसरे कमरे में ले जाकर सामान के बारे ने पूछ ने लगे आरोपी मनोज ने करीब 10 दिन पहले सुनीता को मारने के बारे में सोच लिया था उसके बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई को फोन करके घर भेज दिया उसने घर आकर देखा तो उसकी माँ सुनीता मर चुकी थी फिर उसने पुलिस को बताया पुलिस ने सुनीता का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही शुरू की |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें