अलीगढ़ में क्रूरता की हुई हद पार आरोपी ने सुनीता की कैंची मारकर हत्या कर दी पेंट कारोबार की पत्नी के हत्या के बाद आरोपी ने अपनी हद पार कर दी आरोपी का अनुमान या था कि उसे सुनीता के घर से 20 लाख रूपय मिल जायेंगे सुनीता आरोपी को देख कर समझ गई थी कि आरोपी उस पर नज़र रखे हुआ है उसे देखकर सुनीता ने अपने बेटे पर फोन लगा दिया लेकिन सुनीता के बेटे ने फोन न उठाया पर आरोपी को लगा की सुनीता की अपने बेटे से बात हो गई है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
If the knife breaks beyond the limits of cruelty, then Sunita dies by attacking with scissors
सुनीता ने घर आने के बाद मनोज को पीने का पानी दिया उन्हें कुछ आभास हुआ तो उन्होंने दोनों को बहार जाने के लिए कहा और फिर सुनीता ने घर से बहार निकल कर अपने बड़े बेटे को फोन लगाया पर कॉल रिसीव नहीं हुई दोनों आरोपीयों को लगा की सुनीता ने अपने बेटे को फोन लगा दिया है और उसकी अपने बेटे से बात हो गई है दोनों आरोपी ने मिलकर सुनीता को मार दिया तभी उसके बड़े बेटे अनिकेत का बैक कॉल आ गया आरोपियों ने अनिकेत की कॉल को काट दिया और वह सुनीता को खींच कर दूसरे कमरे में ले जाकर सामान के बारे ने पूछ ने लगे आरोपी मनोज ने करीब 10 दिन पहले सुनीता को मारने के बारे में सोच लिया था उसके बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई को फोन करके घर भेज दिया उसने घर आकर देखा तो उसकी माँ सुनीता मर चुकी थी फिर उसने पुलिस को बताया पुलिस ने सुनीता का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही शुरू की |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें