वाराणसी के छितौनी के निवासी संतोष कुमार जिन्हे राजस्व विभाग ने मरा हुआ घोषित कर दिया है | राजस्व अभिलेखों के अनुसार, उनकी मौत 2003 में मुंबई में ट्रैन में हुए बम धमाके में हो चुकी है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
फर्जी तरीके से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उनके अपनों ने ही उनकी साढ़े बारह एकड़ जमीन अपने नाम करके उस जमीन को बेच दिया | अब संतोष अपने आप को जिन्दा बताने के लिए 17 साल से वे चुनाव लड़ रहे है अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है |
संतोष ने बताया की 2012 में राष्ट्रपति चुनाव,2014 और 2019 में वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव में नामांकन किया| इन चुनावो में उनका पर्चा ख़ारिज तो हुआ पर वे राजस्व में अपने आप को जिन्दा साबित नहीं कर पाए है | 2017 में उन्होंने वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा पर हार गए | खुद को जिन्दा साबित करने के लिए वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जन्मभूमि कानपूर से भी चुनाव लड़ने आये है | महाराजपुर सीट से भी जनसंघ पार्टी से नामांकन किया ,लेकिन पर्चा ख़ारिज हो गया |
साल 2000 में वे नाना पाटेकर जब शूटिंग के लिए छितौनी आये थे तो उनके साथ वे भी चले गए थे | वे वहा जाकर उनके रसोइया बन गए थे | 2003 में जब मुंबई में ट्रैन बम धमाके की घटना हुई तो यहाँ उनके परिवार वालो ने साजिश रचना शुरू कर दिया | प्रधान से मिलकर उनके साझेदारों ने बम धमाके में मारे जाने का प्रमाण पत्र बनवाया और उनकी जमीन को अपने नाम करा कर बेचना शुरू कर दिया | जब वे 2004 में अपने गांव आये तो उनको मामले की जानकारी हुई | उन्होंने काफी भागदौड़ की परन्तु कुछ फायदा नहीं मिला उनका कहना है कि ,राष्ट्रपति के चुनाव में नामांकन कर खुद को जीवित साबित नहीं कर पाया तो शायद राष्ट्रपति की जन्मभूमि से ही चुनाव लड़के जीवित हो जाऊ ,लेकिन पर्चा खारिज होने की वजह से उनका ये सपना भी टूट गया
14 दिन तक रहे तिहाड़ जेल में बंद :-
एक जनवरी ,2012 से 2017 तक वे दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहे थे | जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उन्हें 14 दिनों तक तिहाड़ जेल में बंद रखा , लेकिन वे राजस्व अभिलेखों में जीवित नहीं हो सके | आगे उन्हीने बताया था की जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में 2012 में आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था | लेकिन कोई करवाई नहीं हो पायी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें