गोरखपुर क्षेत्र के भैरोपुर मोहल्ला टोली में मंगलवार की रात को एक महिला की मौत हो गई थी लोगो कि माने तो उसके पति ने अपनी पत्नी को पैसे देने के लिए मना कर दिया था इस लिये गुस्से में आकर महिला ने फांसी लगा ली, नीलम के पति ने पैसे 26 फरवरी को भेजने के लिए बोला था लेकिन बात इतनी बढ़ गई की महिला को फांसी लगानी पड़ गई |चौरीचौरा के रेवतनिया निवासी गुरदीप पासवान की बेटी नीलम की शादी 13 वर्ष पूर्व भैरोपुर के रख्खू प्रसाद के बेटे विनय पासवान के साथ हुई थी।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Husband did not give money to see the fair on Shivratri, then wife hanged
नीलम के दो बच्चे 12 वर्षीय युवराज व 8 वर्षीय यशराज हैं। शादी के बाद विनय अपने पिता से अलग होकर पुस्तैनी मकान के हिस्से में रहने लग गया था । वह विदेश में रहता था और घर पर पत्नी व दो बच्चे रहते थे। पति विनय सउदी में ड्राइविंग करता था और लंबे समय से वह वहीं रहता था वह बहुत कम गोरखपुर आता है। अक्सर उसकी बात फोन पर ही पत्नी और बच्चो से हुआ करती थी कुछ दिन पहले नीलम का पति विनय कुछ दिनो के लिए घर आया था दो महीने बाद विनय फिर से वापस चला गया था मंगलवार की रत को नीलम ने अपने बच्चो के साथ खाना खाया और अपने बच्चो को लेकर सो गई सोने से पहले नीलम ने अपने पति विनय से वीडियो कॉल पर बाते की थी और शिवरात्रि के त्यौहार पर पैसे भेजने के लिए बोला था |
रात को विनय के बड़े बेटे को प्यास लगी थी वह पानी पीने के लिए उठा तो उसने देखा की उसकी माँ ने फांसी लगा ली है नीलम के बेटे ने चिल्लाया और जोर -जोर से रोने लागा बच्चे की आबाज सुनकर बच्चे के दादा और सरे घर वाले वह आ गए घर वालो ने नीलम के मायके वालो को खवर करी और फिर पुलिस को भी बताया पुलिस ने नीलम को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पति विनय भी सूचना के बाद सउदी अरब से चल दिया था | चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या किया है। और दोनों बच्चो का भी रो -रो का बहुत बुरा हाल हो रहा था पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू किया फिर नीलम का अंतिम संस्कार कर दिया |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें