Diwali 2021: दीपावली बेहद क़रीब है. ऐसे में लोगों ने एक हफ़्ते पहले से ही शॉपिंग शुरू कर दी है. कोरोना महामारी के डर को भूलकर लोग धनतेरस (Dhanteras) पर भी ख़ूब शॉपिंग कर रहे हैं. लेकिन वर्किंग लोगों की दिवाली नहीं, बल्कि काम के बोझ तले दिवाला निकला हुआ है. ऊपर से HR के बहाने सुन-सुनकर दिमाग़ की दही हो चुका है. वैसे भी हर साल दीपावली क़रीब आते ही Employee को HR से ऐसे-ऐसे बहाने सुनने पड़ते हैं जो आपने सोचे भी नहीं होंगे. ये लोग इतने क्रिएटिव होते हैं कि Employee इनकी बातों में फंस ही जाता है और अपनी छुट्टी तक कैंसिल कर लेता है.
चलिए आप भी जान HR के 10 ऐसे ही चालाक बहाने-
1- Bonus
2- Gifts
3- Leaves
4- Holyday Trip
5- Free Lunch-Dinner
6- Extra Bonus
7- Amazon Voucher
8- Reimbursement
9- Queries
10- Option
हैप्पी दिवाली!