बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक-दूसरे के साथ 9 दिसंबर को शादी करने के लिए पूरी तरह रेडी हैं. दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के ‘Six Senses Fort Barwara‘ में होने जा रही है. फैंस लंबे समय से विक्की-कैट के अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने का वेट कर रहे थे और अब उनका ये इंतज़ार जल्द ही हकीक़त में तब्दील होने जा रहा है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, ये कपल हिंदू रीति-रिवाज़ों के अलावा क्रिश्चियन परंपराओं के मुताबिक़ भी शादी करेगा. जिसके बाद से ही लोग अपनी फेवरेट एक्ट्रेस कैट को ब्राइडल अवतार में देखने के लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं होगा जब कैटरीना शादी के जोड़े में नजर आएंगी.
तो आइए आपको दिखाते हैं कि कब-कब एक्ट्रेस ने फ़िल्मों में अपने ब्राइडल लुक से हमें सम्मोहित कर दिया था-
1- अज़ब प्रेम की ग़ज़ब कहानी
इस फ़िल्म में कैटरीना लहंगा-चोली एटायर में देखी गई थीं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने न तो हैवी ज्वेलरी पहनी थी और न ही भारी मेकअप किया था. फ़िर भी वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
2- मेरे ब्रदर की दुल्हन
इस फ़िल्म में अपने दुल्हन लुक से कैट ने ये साबित कर दिया कि अपनी शादी में मिनिमल लुक अपना भी आकर्षक दिखा जा सकता है.
3- नमस्ते लंदन
कैटरीना इस फ़िल्म में दो ब्राइडल अवतार में नज़र आई थीं. उन्होंने मूवी में हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग दोनों के लिए अलग-अलग लुक अपनाए थे जिसमें वो कमाल लग रही थीं.
4- हमको दीवाना कर गए
इस फ़िल्म में कैटरीना ने मासूम सी अदाओं और प्यारी सी नज़ाकत के साथ दुल्हन के लिबास में हमारा दिल चुरा लिया था. साथ ही उनके माथे पर लाल बिंदी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी उन्हें एक पूरा डिफ़रेंट लुक दे रही थी.
5- राजनीति
‘ब्यूटी क्वीन’ कैटरीना ने इस फ़िल्म में एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म के एक सीन में वो ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक में नजर आई थीं, जिसे देखकर कुंवारे लड़के तो क्या बल्कि शादीशुदा मर्द भी उन पर दिल हार बैठे थे.
6- सिंह इज़ किंग
एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म में मैजेंटा पिंक कलर का भारी-भरकम लहंगा पहना था. फ़िल्म में कैट के ब्राइडल लुक का सीन आते ही सबकी निगाहें उन पर फ़ेवीकोल की तरह चिपक गई थीं.
7- मैंने प्यार क्यूं किया?
बात चाहे रियल लाइफ की हो या रील लाइफ की, कैट ने हमेशा ही एक एलीगेंट लुक मेंटेन किया है. इस फ़िल्म में उन्होंने क्रिश्चियन ब्राइड का लुक अपनाकर लोगों को एक फेरीटेल प्रिंसेस की याद दिला थी.
8- बार बार देखो
इस फ़िल्म के ‘काला चश्मा’ गाने में आपने कैटरीना को ब्राइडल लुक में देखा होगा. इस दौरान दुल्हन के लुक में सजीं कैटरीना बला की ख़ूबसूरत लग रही थीं. ऐसे में कौन उन्हें बार-बार नहीं देखना चाहेगा.
9- ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा
ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़ स्टारर इस मूवी में एक्ट्रेस काफ़ी कूल ब्राइड की तरह नज़र आई थीं. साथ ही उन्होंने अपने सिर पर फ्लोरल बैंड कैरी किया था जो उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रहा था.
10- सूर्यवंशी
इस फ़िल्म में कैट ने ब्राइडल लहंगे के लिए ट्रेडिशनल रेड कलर न चूज़ करके लाइट ब्लू कलर का एटायर कैरी किया था. इस लुक में उनकी मुस्कुराहट पर न जाने कितने लड़के मर-मिटे थे.
मतलब फ़ाइनल है कि कैटरीना दिल चुरा कर ही मानेंगी!