Income Tax Department Recruitment 2021 : भुवनेश्वर के चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर कार्यालय की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही इन भर्तियों के लिए आवेदन इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इनकम टैक्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 21 अगस्त 2018 को जारी किया गया था. अब अप्लीकेशन विंडो पुन: ओपन की गई है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया वह अब आवेदन कर सकते हैं.

 

इनकम टैक्स विभाग भर्ती 2021 की वैकेंसी

 

एमटीएस- 04 पद
स्टेनोग्राफर- 01 पद
टैक्स असिस्टेंट- 07 पद
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 03 पद

 

इनकम टैक्स विभाग भर्ती 2021 के पदों पर सैलरी

 

एमटीएस- पे लेवल- 1(18000 से 56900 रुपये प्रति माह तक)
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- पे लेवल- 7 ( 44900 से 142400 रुपये प्रति माह तक)
टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर- पे लेवल- 4 ( 25500 से 81100 रुपये प्रति माह तक)

 

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

 

एमटीएस- कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
स्टेनोग्राफर- 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट की दर से ट्रांसक्रिप्शन और हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट ट्रांसक्रिप्शन में दक्ष होना चाहिए.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से बैचलर डिग्री.
टैक्स असिस्टेंट- किसी विवि से बैचलर डिग्री और 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की दर से डाटा एंट्री में दक्ष.

 

आयु सीमा-

 

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 18 से 30 वर्ष
टैक्स असिस्टेंट और स्टेनो- 18 से 27 वर्ष
एमटीएस- 18 से 25 वर्ष

2 COMMENTS

  1. As far as the question “what happens if you use an EpiPen without needing it?” is
    concerned, you are most likely to experience an increase in blood pressure.
    This may go on to last for a few hours as a result of the vasoconstrictive qualities of the
    Epipen.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here