फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन नहीं श्रेयश तलपड़े ने बोले है दमदार डायलॉग | Pushpa Movie in Hindi

फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन नहीं श्रेयश तलपड़े ने बोले है दमदार डायलॉग | Pushpa Movie in Hindi

साउथ की फिल्म पुष्पा इन दिनों साउथ सिनेमा और बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में अपनी कहानी और अपने किरदारों की वजह से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है सोशल मीडिया पर पुष्पा के डायलॉग पर रील्स बनाने का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि अपने दमदार कहानी एक्टिंग और वजनदार डायलॉग से सुपरहिट हुई पुष्पा फिल्म तो अब तक आप लोगों ने देख ही ली होगी लेकिन क्या आप को पता है कि उस फिल्म में जो डायलॉग आपने सुने हैं उनकी हिंदी डबिंग का श्रेय किसको जाता है पुष्पा की हिंदी डबिंग में किस-किस ने अपनी आवाज देकर उन किरदारों को हिंदी सिनेमा में पहचान दी है पुष्पा फिल्म में मुख्य किरदारों की बात करें तो अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना फहद फासिल सहित कई कलाकार अपना किरदार निभा रहे हैं इन्हीं किरदारों की वजह से यह फिल्म इतनी सुपरहिट हुई है

फिल्म की पुष्पा रिकॉर्ड कमाई

इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार था और हिंदी सिनेमा की बात करें तो 82 करोड़ की रनिंग अब तक पुष्पा का हिंदी वर्जन कर चुका है फिल्म पुष्पा में लीड एक्टर के रूप में अपना किरदार निभा रहे अल्लू अर्जुन इस फिल्म में पुष्पा बने हैं और अगर हिंदी डबिंग की बात की जाए तो पुष्पा की आवाज बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपडे द्वारा दी गई है

रश्मिका मंदाना-स्मिता रोज मेयर

पुष्पा फिल्म मैं अल्लू अर्जुन की पत्नी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना को वॉइस ओवर आर्टिस्ट स्मिता रोज मेयर ने हिंदी डबिंग में अपनी आवाज दी है

जगदीश भंडारी- साहिल वैद्य

Pushpa Movie

इस फिल्म में एक्टर जगदीश भंडारी द्वारा अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा के दोस्त का किरदार निभा रहे जगदीश भंडारी की हिंदी डबिंग आवाज साहिल वैध ने दी है

फहाद फासिल- राजेश खट्टर

पुष्पा फिल्म में इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत का रोल अदा कर रहे फहाद फासिल की हिंदी डबिंग राजेश खट्टर ने की है

सुनील- उदय सबनिस

अर्जुन अल्लू की फिल्म पुष्पा मैं सुनील ने मंगलम श्रीनू का किरदार निभाया है वही अगर इनकी आवाज की हिंदी डबिंग की बात करें तो आवाज उदय सबनिस नें दी है

अनुसुइया भारद्वाज- सबीना मौसम

मंगलम श्रीनू की पत्नी का किरदार निभा रहे हैं अनुसुईया भारद्वाज को हिंदी डबिंग में सबीना मौसम ने अपनी आवाज दी है

अजय शाह- राजेश जॉली

फिल्म पुष्पा मैं कोड़ा रेडी कागरोल निभा रहे अजय शाह को हिंदी डबिंग में राजेश जोली ने अपनी आवाज दी है

तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि इस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन में जो आवाजें आपने सुनी वह किन के द्वारा डब की गई हैं।

Pushpa, Pushpa Movie in Hindi, Pushpa Allu Arjun, Shreyash Talpade, Allu Arjun, Pushpa Rashmika Mandana Pushpa movie, South Movie, Tamil Movie