दिल्ली में कूड़े पर सियासत हो रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर पहुंचे हैं। लैंडफिल साइट पर दीवार गिरने से हंगामा हो रहा है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज गाजीपुर लैंडफिल साइट के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम दिखाने के लिए कूड़े को फैलाकर भाजपा ने गाजीपुर मंडी की दीवार गिरा दी। अब भाजपा के कुकर्मों का खुलासा होगा।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पास कूड़े को लेकर कोई प्लान नहीं है। लैंडफिल साइट पर कूड़े का काम फैलाना गलत है। गाजीपुर मंडी के लोग परेशान हैं। दिल्ली में आगे कोई कूड़ा ग्राउंड नहीं बनने देंगे। सिसोदिया ने कहा कि आप के पास कूड़ा हटाने का पूरा प्लान तैयार है।