गाजियाबाद: में कोरोना वायरस संक्रमण तीसरी लहर से भी तेज फैलने लगा है. करीब ढाई महीने बाद आज 111 कोरोना संक्रमित मिले इससे पहले 18 फरवरी को इतने मरीज जिले में थे खास बात तो यह है कि पहले घनी बस्तियों में अधिक मरीज मिलते थे लेकिन अब हाईराइज इमारतों में मरीजों की संख्या अधिक से अधिक निकल रही है कुल मिले मरीजों में इंदिरापुरम के 32 मरीज है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 111 मरीज जिले जिनमें 19 छात्र हैं और नए मरीजों में 32 इंदिरापुरम के हैं कोरोना वायरस अब अपने पैर तेजी से पसार रहा है संक्रमण दर भी 75 दिन बाद 2.43 फ़ीसदी हो गई है राहत की बात यह है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं और उनमें गंभीर लक्षण भी नहीं आ रही 56 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं चिंता की यह है कि स्कूल खुलने के बाद से बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं नए मरीजों में सबसे ज्यादा युवा चपेट में आ रहे हैं 21 से 40 उम्र वालों की संख्या 44 है दूसरे नंबर पर 41 से 60 उम्र के 35 है बुजुर्गों में भी संक्रमण मिला है और 60 से अधिक उम्र के 13 मरीज आए हैं बच्चों में 11 साल तक के 10 है दोनों टीके लगवा चुके हैं लोग संक्रमित मिल रहे हैं फिर भी इनमें बहुत हल्के लक्षण हैं और परेशानी ना के बराबर है 11 नए मरीज मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 375 हो गई है 1 अप्रैल से 5 मई तक जिले में 1042 मरीज मिल चुके हैं संक्रमण के साथ बड़ी जांच नए मरीजों की संख्या के साथ जांच की संख्या भी बड़ी है गुरुवार 325 की आरटीपीसीआर जांच हुई है और 1533 एंटीजन जांच की गई
अब पूरे भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस अपने पैर पसार रहा है इसीलिए हम सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें