भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रहाणे के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. पहले तो इस दौरे के लिए रहाणे के टीम में सेलेक्शन को लेकर ही सस्पेंस बने थे. अब जब सेलेक्शन हो गया है तो उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर भी संशय बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रेयस अय्यर का उम्दा प्रदर्शन और रहाणे का जारी खराब फॉर्म है. कई क्रिकेट पंडितों और फैंस को लगता है कि रहाणे की जगह अय्यर को ही प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में कहा, ” रहाणे से ऊपर श्रेयस अय्यर या हनुमा विहारी तो तव्वजो दी जा सकती है. जिस वजह से उनका प्लेइंग इलेवन खेलना मुश्किल लग रहा है. आप श्रेयस अय्यर को उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ड्रॉप नहीं कर सकते. इसके अलावा हनुमा विहारी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.” हालांकि, इसी शो का हिस्सा रहे भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा कि अजिंक्य रहाणे ने पहले शानदार प्रदर्शन किया है. पर वो भी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं दिखे.
साउथ अफ्रीका में रहाणे का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका में अजिंक्य रहाणे के पिछले परफॉर्मेन्स पर गौर करेंगे तो उन्होंने वहां खेले 3 टेस्ट में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं. इसमें 96 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. यानी साउथ अफ्रीका में रहाणे के नाम शतक बेशक ना हो पर टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा है. साउथ अफ्रीका में रहाणे के इसी तजुर्बे और प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह दी है. हालांकि, बीते लगभग एक साल में रहाणे के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की पिच पर कुछ खास देखने को नहीं मिला है. ये एक बड़ी वजह बन सकती है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलते नहीं दिखे.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें