होली हो या फ़िर क्रिसमस, हमारे देसी लोग मस्ती मारने में बाज नहीं आते हैं. क्रिसमस की बात करें, तो हमारे देश में क्रिसमस के दिन लोगों को सांता बनने का बड़ा क्रेज़ रहता है. लेकिन, कई बार इंडियन सांता बड़े ही फ़नी नज़र आते हैं. कुछ ऐसे ही फ़नी इंडियन सांता (Funny Indian Santa) की तस्वीरों को कलेक्शन हमारे पास भी है. यहां आपको इंडियन सांताप्याज़ बांटते नज़र आ जाएंगे, तो कुछ सड़कों पर धमाल मचाते हुए. आइये, क्रमवार देखते हैं फनी इंडियन सांता की तस्वीरें.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

आइये, नीचे देखते हैं Funny Indian Santa की तस्वीरें.

1. आओ तुम्हें भारत भ्रमण कराता हूं. 

2. इंडियन सांता ज़रूरी गिफ़्ट्स देते हुए. 

3. इससे बड़ा गिफ़्ट और क्या हो सकता है. 

4. भक्तों का जेल में भी ध्यान रखते बाबा. 

5. काला धन वापसी का गिफ़्ट दिलवा दो बाबा. 

6. बस सभी को 15 लाख मिल जाएं. 

7. ये इंडियन सांता इतने ग़ुस्से में क्यों है? 

8. ये इंडियन सांता के चेहरे को क्या हुआ. 

9. कहां चले बाइक पर बैठकर सांता. 

10. सड़कों पर धमाल मचाते इंडियन सांता. 

11. सांता इतने दुखी क्यों हैं? 

12. योग भी एक बढ़िया गिफ़्ट हो सकता है. 

तो आपको हमारे इंडियन सांता कैसे

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें