उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर घंटे कुछ न कुछ उथल पुथल मची रहती है। जैसे विधानसभा चुनाव नहीं फुटबॉल का मैच हो जिसमें गेंद कभी इस पाले में तो कभी उस पाले में। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है। कल ही कल्लू चाचा अपने बच्चों से कह रहे थे राजनीति का कुछ भरोसा नहीं। कोई किसी का सगा नहीं होता।
पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को बनाया फिरोजाबाद सदर सीट से प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को बनाया फिरोजाबाद सदर सीट से प्रत्याशी,बबलू सिंह राठौर को टिकट मिलने के बाद काटी गई उनकी टिकट।
समाजवादी पार्टी को दिया झटका
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अजीम भाई ने समाजवादी पार्टी को दिया झटका,टिकट न मिलने से समाजवादी पार्टी छोड़ी, बहुजन समाज पार्टी में हुए शामिल,बहुजन समाज पार्टी ने अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को फ़िरोज़ाबाद सदर विधानसभा से दी टिकट,इस टिकट पर बबलू सिंह राठौर उर्फ गोल्डी बहुजन समाज पार्टी है लड़ रहे थे चुनाव,बहुजन समाज पार्टी ने काटा उनका टिकट।
घोषणा होना अभी बाकी
बताया जा रहा है की अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।