भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है।
उन्होंने अपने उम्र से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी रचाई। कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में दोनों ने अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर केक काटकर अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। इस दौरान अरुण लाल ने अपनी पत्नी बुलबुल को किस भी किया।
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और कमेंटेटर अरुण लाल ने दूसरी बार सात फेरे लिए हैं। खबरों की मानें तो उनका पहली पत्नी रीना से उनका तलाक हो चुका है। बताया जाता है कि रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है और अरुण लाल ने रीना की मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी की है। अरुण मौजूदा वक्त में बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी हैं। अरुण और बुलबुल काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं पिछले महीने में ही दोनों ने सगाई करके शादी का सन्देश लोगो को दे दिया था।
बुलबुल साहा ने अरुण लाल के साथ शादी के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और सभी को शादी की बधाई देने के लिए धन्यवाद अदा किया। उन्होंने लिखा कि, आधिकारिक तौर पर अब में Mrs. Lal गयी हूँ। हमारे दोस्त, फैमिली मेंबर्स सभी का हमें सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उनकी शादी के मौके पर उनके परिवार के लोग, करीबी दोस्त समेत सीमित लोग ही मौजूद थे
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी पहुंचे शादी में
अरुण लाल ने भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 729 रन हैं। साथ ही उन्होंने 13 एकदिवसीय मैचों में 122 रन बनाए हैं। अरुण लाल ने 1982 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने के बाद 1989 में अपना आखिरी मैच खेला। इस दौरान उनके साथ खेलने वाले उनके दोस्त सबा करीम भी उनकी इस शादी में पहुंचे। सबा करीम अरुण और बुलबुल के परिजनों के साथ तस्वीरों में नजर आए।