कर्नाटक के गडग जिले में एक लड़की मुस्लिम लड़के से प्यार करती थी और फिर उन दोनों लोगो ने शादी कर ली लोगो ने बताया कि मोहम्मद एजाज ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी पीड़ित महिला का नाम अपूर्वा पुराणिक है जिसने मोहम्मद एजाज से निकाह करने में अपना धर्म बदल दिया मुस्लिम बनने के बाद उनका नाम अरफ़ा बानू  हो गया था एज़ाज  ने कुल्हाड़ी से कम  से कम 23 बार मारा था |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

For whom religion was abandoned; And the same husband who became a Muslim killed

 

अपूर्वा का इलाज Gims जिले के अस्पताल में इलाज़ चार रहा था जहाँ उनकी हालत बहुत नाजुक थी लोगो ने बताया कि यहाँ घटना 10 मार्च की है कुछ दिन से अपूर्वा और एज़ाज  में झगड़ा चल रहा था एज़ाज कुछ दिनों से  लगातार अपूर्वा को मांसाहारी खाना बनाने के लिए बुर्खा पहने के लिए और अन्य इस्लामी तौर तरीको को अपनाने के लिए दबाब दाल रहा था फिर अपूर्वा ने ऐसा करने से मना कर दिया था उन दोनों की स्थिति और ज्यादा बिगड़ी तो अपूर्वा अलग रहने लग गई  फिर उस ने बाद में एजाज से तलाक लेने का फैसला कर लिया कुछ दिनों बाद अपूर्वा अपने माता -पिता के पास 4 महीने पहले पहुंच गई फिर अपूर्वा के घर वालो ने कोर्ट में तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था|

यह घटना के कुछ दिन बाद अपूर्वा बाइक चलाना सीख रही थी वह अचानक से एजाज आ गया और फिर उसने अपूर्वा के सर व कंधे और चेहरे पर हमला किया था एजाज हमले के बाद में जल्द ही फरार हो गया था पुलिस अधीक्षक ने शिवप्रकाश देवराजू ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया आरोपी एजाज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की | अपूर्वा और एजाज की मुलाकात सन 2018 में हुई थी ये दोनों कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे अपूर्वा की उम्र लनभाग 26 साल थी और एजाज की उम्र लगभग 30 साल थी अपूर्वा  को यह बात नहीं पता थी कि एजाज पहले से ही शादी सुधा है एजाज ने अपूर्वा से या बात छिपाई थी अपूर्वा को या बात निकाह के काफी दिनों बाद पता चला था एजाज अपूर्वा से प्यार नहीं करता था वह तो उसकी संपत्ति के पीछे अपूर्वा से प्यार का नाटक करके उससे शादी कर ली क्यों की वो अपने घर की एकलौती बेटी थी फिर कुछ दिन बाद एजाज ने अपूर्वा को मौत के घाट उतार दिया

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें