फिरोजाबाद। बाइक से गिरकर एक महिला हुई गंभीर रूप से घायल । परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। महिला फिरोजाबाद से जलेसर मार्ग पर जा रही थी।
रेखा देवी निवासी पीपल चौकी थाना नारखी बुधवार देर शाम को अपने किसी परिचित के साथ बाइक से फिरोजाबाद जलेसर मार्ग जा रही थी । रास्ते में जैसे ही वह घर के समीप पीपल चौकी पर पहुंची। वैसे ही वह बाइक से नीचे गिर गई । चलती बाइक से गिर जाने के कारण रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।