Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeसमाचारफ़िरोज़ाबाद :- जंगली सुअर ने किया किसान पर हमला , किसान हुआ...

फ़िरोज़ाबाद :- जंगली सुअर ने किया किसान पर हमला , किसान हुआ घायल

जसराना। थाना जसराना के पास स्थित गांव नसूपुर सजेंती में खेत काट रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला किसान हुआ घायल।घायल किसान के परिजन उसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद घर भेज दिया।
जितेंद्र अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। हमला करने पर जितेंद्र डर गया। दरांती से उसने भगाने का प्रयास करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। जितेंद्र की आवाज सुनते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए लोगों को आता देख सुअर भाग गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments