फिरोजाबाद। ईद उल फितर के त्यौहार व अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ एसपी सिटी कार्यालय पर बैठक कर रायशुमारी की।
मंगलवार को एसपी सिटी कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कहा कि ईद की नमाज ईदगाी पर सुबह आठ बजे होगी। जामा मस्जिद पर 8.15 बजे, शाही मस्जिद पर 8.30 बजे नमाज होगी। उलेमाओं ने कहा कि अलविदा जुमे की नमाज और ईद उल फितर के त्यौहार से पहले बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं। एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने त्यौहार से पहले ही बेहतर इंतजाम किये जाने की बात कही। इस दौरान सभी उलेमाओं ने आवाम से अलविदा जुमा, ईद के त्यौहार को अमन चैन भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, सीओ सिटी कमलेश सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता आनंद शुक्ला, विद्युत अभियंता राघवेंद्र वर्मा, मुफ्ती कासिम रजी, तनवीर उल कादरी, मौलाना आलम मुस्तफा याकुबी, मौलाना अमीन अख्तर, मुफ्ती फारूक, मौलाना कासिम, करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष इसरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।