टूंडला। थाना नगला सिंघी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार । थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया है कि शनिवार शाम सात बजे करीब चेकिंग के दौरान किसान इंटर कॉलेज के पास से अमरपाल निवासी खैरारा थाना टूंडला और निन्हू निवासी बाघई थाना टूंडला को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कट्टियों से 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। पूछने पर आरोपितों ने बताया कि वह देशी शराब आगरा क्षेत्र में ईंट भट्ठों पर बेचते हैं।