Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

फिरोजाबाद :- विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 45 मास्टर ट्रेेनर्स का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिकों से संबंधित समस्त मतदान प्रक्रिया की जानकारी मास्टर ट्रेनर्स को विस्तार से दी गयी।

 

नगर निगम में महापौर एवं पार्षद का मतदान ईवीएम मशीन से तथा नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद का मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षण अशोक अनुरागी, अश्वनी जैन प्रवक्ता द्वारा प्रदान किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में यह अवश्य बताया जाये कि मतदान कार्मिक मतदान के समय निष्पक्षता, कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता, सुचिता एवं समयबद्धता का पालन करें।

मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments