शिकोहाबाद। बहन को देखने आए भाई को अस्पताल के कर्मचारी ने साथियों के साथ पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया। थाना पुलिस पहुंची और घायल का मेडिकल कराया है।
मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। यहां अरांव थाना क्षेत्र के गांव सहजनी निवासी रीतेश नाम की युवती भर्ती है। उसे देखने के लिए नारखी थाना क्षेत्र के गांव जारखी निवासी उसका भाई ब्रजमोहन देखने आया था। बहन को देखने के लिए उसने वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारी से कहा। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद अस्पताल कर्मचारी ने अपने साथियों को बुला लिया और युवक के साथ जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल कर्मचारी द्वारा घटना की जानकारी होते ही भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसको देख हमलावर अपनी बाइक छोड़ कर वहां से फरार हो गयी। गंभीर रूप से घायल युवक का पुलिस ने मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मंगलवार सुबह प्राइवेट अस्पताल राधाकृष्ण हॉस्पिटल के कर्मचारी और तीमारदार में किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हो गई है। घायल का मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
फ़िरोज़ाबाद :- बहन को देखने आये तीमारदार को अस्पताल कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर की पिटाई
RELATED ARTICLES