फिरोजाबाद। शुक्रवार के दिन खेत की ओर जा रहे एक वृद्ध किसान की बिजली के तार से चिपक कर मौत हो गई।जैसे ही जानकारी मिली किसान के परिजन खेत की ओर दौड़े। परिजन की सूचना पर थाना एका पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई।
थाना एका के वैभवपुर निवासी रनवीर सिंह (65) शुक्रवार के दिन शौच के लिए खेतों की ओर गए थे। रास्ते में रनवीर सिंह सड़क पर पड़े हाईटेंशन बिजली के तार से चिपक गए। रनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ग्रामीण की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वृद्ध किसान की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में चीख पुकार मच गई। वहीं, सूचना मिलने पर थाना एका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसओ एका अंजीश कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से घटना के बाबजूद कोई तहरीर नहीं दी गई है।