-शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की 125 फुट की पूंछ रहेंगी
फिरोजाबाद। प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान की भव्य शोभायात्रा छह अप्रैल दिन गुरूवार को सांय पांच बजे राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में दो दर्जन झांकिया रहेगी। साथ ही हनुमान जी की 125 फुट की पूछ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मेला अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान की भव्य शोभायात्रा छह अप्रैल राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, छारबाग, सोफीपुर, तोतलपुर, नगला चूड़ा, गढ़ी तिवारी की पुलिया होती हुई ग्राम चंद्रवार में पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।
शोभायात्रा का शुभारम्भ काॅपरेटिव अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजन कर एवं झंडी दिखाकर किया जायेगा। शोभायात्रा में ऊॅट, घोड़ा, काली अखाडे के अलावा करीब दो दर्जन झांकिया रहेंगी। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की 125 फुट की पूंछ रहेगी। सात अप्रैल को जादूगर देव एवं राजा साॅवरिया द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसका उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रतान सिंह द्वारा किया जायेगा।
वार्ता के दौरान राजकुमार यादव, शिव प्रकाश सिंह जादौन, योगेश यादव, चंद्र प्रजापति, राजकुमार दक्ष, नवीन कुलश्रेष्ठ, राजू धाकरे, डाॅ प्रदीप कुलश्रेष्ठ, उमाशंकर सविता, चंद्रशेखर गुप्ता, अवधेश यादव, डाॅ अनिल कुलश्रेष्ठ, किशन यादव आदि मौजूद रहे।