फिरोजाबाद। सिरसागंज में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत के नेतृत्व में रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। कई उपभोक्ताओं की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी थी। चेकिंग के दौरान 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए टीम ने पकड़ लिया। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत थाना आसफाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शिकायतों के निस्तारण के लिए अवर अभियंता दीपक सक्सेना, स्वतंत्र यादव एवं देवेंद्र सिंह के साथ ग्राम नगला अतिया में औचक निरीक्षण किया। जिसमें 12 लोगों को अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केबल में कटकर अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करते हुए पाया गया। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं पर नौ लाख 18 हजार 356 रुपये का बिल 32 लोगों पर बकाया था। टीम ने इन उपभोक्ताओं से विद्युत बिल जमा करने का अनुरोध किया। किंतु कोई भी उपभोक्ता बिल जमा करने को तैयार नहीं था। विद्युत टीम ने कनेक्शनों की केबल को पोल से काटकर नीचे गिरा दिया गया। एसडीओ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई हैं। ऐसे 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं, 32 घरों के कनेक्शन काट दिए हैं। इन कनेक्शन की पुन: जांच कराई जाएगी। बिना बिल जमा किए कनेक्शन जुड़े पाए जाने पर एफआईआर दर्ज होगी।