फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूरा मंदिर प्रांगण जयश्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोषों से गुजायमान हो उठा।
भजन संध्या का उद्घाटन मंदिर मंहत पं. जगजीवन राम मिश्र ने हनुमान जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। नरेश चैहान एंड पार्टी द्वारा शंकर जी का ताडव नृत्य, माॅ काली, भगवान राम की झांकी, हनुमान जी झांकी सजाई गई। कलाकारों द्वारा बजरंग बली, भगवान राम के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं बृज की होली ने सभी भक्तों का मन मोह लिया।