Saturday, March 22, 2025
spot_img
Homeशिक्षाफिरोजाबाद :- आईवी इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया 13 वॉ स्थापना दिवस

फिरोजाबाद :- आईवी इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया 13 वॉ स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल का 13 वाॅ स्थापन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति आशीष अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण हीरालाल कनौजिया एवं कोषाधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं संस्थापक स्व. मनोहर सिंह बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की मैनेजर श्रीदेवी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

 

प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने विद्यालय से जुड़े सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आईवी को बनाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

कार्यक्रम में रजत पचैरी, श्वेता गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, अजय राठौर, सोनिया जैन, काजल मेघानी, सबा फारुकी, प्राची श्रीवास्तव, नारायण यादव के अलावा पावन शर्मा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments