फिरोजाबाद वन विभाग की टीम पर हमला,ग्रामीणों ने घेरकर पीटा,दो राइफलें लूटीं,तीन वनकर्मी घायल।
फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिया समूह गांव में अवैध लकड़ी कटान रोकने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने 10 सदस्यीय टीम को घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। हमलावरों ने टीम की दो राइफलें भी छीन लीं और फरार हो गए। इस हमले में एक दरोगा समेत तीन वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगलवार को वन विभाग को सूचना मिली थी कि हरिया समूह गांव में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हो रही है। इस पर विभाग की 10 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही टीम ने कटान रोकने की कोशिश की, ग्रामीण भड़क गए और हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने वनकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे टीम के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच, हमलावरों ने टीम की दो राइफलें भी छीन लीं और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वनकर्मियों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और शस्त्र लूटने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।