नीमसार से जा रहे ग्वालियरजा श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई थी आग की लपटों को देखकर लोगो ने शोर मचाना शुरू किया तो चालक ने बस को रोक दिया आग लगने से हड़कंप मच गया था मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बस के शीशे तोड़कर सभी लोगो को बाहर निकाला था घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया इस दौरान 4 श्रद्धालु की मौत हो गई |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Fire in a bus full of devotees, 4 pilgrims died
मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके में हरदोई बिलग्राम मार्ग पर ललौली गांव का है दरअसल ग्वालियर के तहसील डबरा थाना आतरी के गांव बौना चौरासी, टेकनपुर, रिपुआपुरा के करीब 96 श्रद्धालु सीतापुर जिले के तीर्थ स्थान नीमसार परिक्रमा करने के लिए बस में बेथ कर जा रहे थे श्रद्धालुओं के मुताबिक सभी नीमसार से घर वापस जा रहे थे तभी बिलग्राम क्षेत्र में ललौली गांव के निकट शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई थी ग्रामीणों ने बस में आग को देखा और शोर मच गया था जिसके बाद चालक अखिलेश ने बस को रोक दिया|
फिर बस में आग की खबर सुनते ही हड़कंप मच गई आनन-फानन में सभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और किसी तरह शीशे तोड़कर श्रद्धालुओं को बाहर निकाला था पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया फिर इस दौरान शीशा तोड़ते और बाहर निकालते समय रेखा बाई, नीलम, सुशीला व राकेश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है अस्पताल में जाने के बाद चारों लोगो की मौत हो गई और सारे घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कर दिया और फिर लोगो ने बताया की बस पूरी तरह से चल गई थी|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें