मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी को चाकू से गला काट कर हत्या कर दी | हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी ने खुद फोन कॉल करके पुलिस ने इस मामले के कैस दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
father kills mother and daughter
मेघवाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, घटना जोगेश्वरी इलाके में शेर-ए-पंजाब कॉलोनी के पास हुई. यहां 90 वर्षीय पुरुषोत्तम गंधोक अपनी पत्नी जसबीर (उम्र 89) और मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटी (उम्र 55) के साथ रह रहा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कई बीमारियों से ग्रसित होने के कारण बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी. वह चल नहीं सकती थी और पूरी तरह से उस पर निर्भर थी.
साथ ही उसकी मानसिक रूप से अस्थिर बेटी भी पूरी तरह से उस पर ही निर्भर थी.मेरे बाद पत्नी और बेटी को कौन देखेगा आरोपी ने पुलिस को बताया की मै इस बात से बहुत परेशान था कि मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी और बेटी को कोन देखेगा | वह आदमी बेटी और पत्नी के लिए बहुत परेशानी में था इसलिए पत्नी और बेटी को उस बुजुर्ग ने मारने का फैसला कर लिया | उसने 6 फरवरी को उन्हें सोने के बाद मार दिया | अगले दिन आरोपी ने अपनी दूसरी बेटी को फोन कर दिया कि मेने तुम्हारी बहन और माँ को मार दिया है | उसने कहा की मेरे घर पुलिस भेजो और मुझे गिरफ्तार करवा दो | बेटी इतने सदमे थी कि वह सीधे अपने मायके पहुंच गई | फिर उसके पिता ने दरबाजा नहीं खोला और उसने पुलिस को बुला लिया |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें