फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के मोईनउद्दीनपुर सिक्सलेन हाईवे के किनारे स्थित दुकानों और हॉल पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ितों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक भूमि को कब्जामुक्त नहीं कराया गया है। इस पर पीड़ितों ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।
क्या है मामला?
ग्राम मोईनउद्दीनपुर के निवासी विनोद कुमार और सुभाषचंद्र ने डीएम और एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके परिवार की जमीन सिक्सलेन हाईवे के किनारे स्थित है। इस जमीन को पहले ही 143 घोषित कराया जा चुका था। सिक्सलेन के निर्माण के दौरान अधिकांश जमीन अधिग्रहित हो गई, लेकिन जो बची हुई जमीन थी, उस पर उनके परिवार ने मिलकर कुछ दुकानें और एक हॉल बनवाया।
जबरन ताला लगाकर कब्जा
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इन दुकानों और हॉल में बालू, गिट्टी और अन्य सामान भरा हुआ था। लेकिन कुछ लोगों ने ताला तोड़कर सारा सामान निकाल दिया और फिर जबरन अपनी ओर से ताला लगा दिया।
न्याय की मांग
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने डीएम और एसएसपी से अपील की है कि उनकी भूमि को कब्जामुक्त कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है और पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए हुए है।