फ़िरोज़ाबाद में चला विद्युत् चेकिंग अभियान 

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में लगातार विद्युत विभाग के अधिकारीयों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज विद्युत वितरण उपखंड सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद के अंतर्गत अधीक्षक अभियंता हरीश बंसल के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र लालऊ से संबंधित ग्राम ढोलपुरा मैं मॉर्निंग रेड पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की गई जिसमें 32 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए और 35 लोगों के संयोजन विद्युत बिल बकाया पर विच्छेद कराए गए साथ ही 15 उपभोक्ताओं का भार स्वीकृत विद्युत भार से अधिक पाया गया।

चोरी से चलते मिले ऐसी 

अधिकारीयों ने बताया कि चेकिंग के दौरान कई घर ऐसे मिले जहाँ एसी (एयर कंडीशन) अवैध रूप से खम्भे से तार डालकर चलाये जा रहे थे।

भार से अधिक पाया गया लोड 

भार वृद्धि और एफ आई आर की कार्रवाई की जा रही है चेकिंग के समय कुछ व्यक्ति घरों में ताला लगा कर भाग गए । टीम में इंजीनियर अभिषेक कुमार राठौर उपखंड अधिकारी इंजीनियर राम यज्ञ अवर अभियंता इंजीनियर राजेंद्र सिंह अवर अभियंता श्री अवनीश कुमार टीजी२ व संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

दी जा चुकी है चेतावनी 

एक ओर जहाँ लोग विद्युत् चोरी करते नजर आ रहे हैं वहीँ दूसरी ओर अधिकारी विद्युत् जागरूकता को लेकर कई प्रकार के अभियान चला रहे हैं।  लेकिन जन सामान्य फिर भी बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहा।  बताया गया कि ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्र्यवाही की जा रही है और आगे भी इसी प्रकार से अभियान जा रहा है।

इसी प्रकार की और ख़बरों के नोटिफिकेशन अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें।