बार्ड न 29 मे लगे गली नहीं तो वोट नहीं के नारे
कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई सुनबाई
मामला फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के बार्ड न.29 मे आने वाला मौहल्ला लोधी पुरम की गली न.1 का है जहा नगर निकाय चुनाब से पहले ही लोग वोट का बहिष्कार करने लगे, लोगों का आरोप कि नगर निगम में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती वह लोग अपनी गली में जलभराव को लेकर कई बार लोग नगर निगम मे अपनी शिकायत लेकर भी गये लेकिन उनकी कोई सुनबाई नहीं हुई
लोगों ने बताया बार्ड में कई ऐसी गलियां हैं जो बनी हुई है उसके बाद भी उनको दोबारा बनाया गया लेकिन हमारी गली नाला उठने के कारण नीचे पड़ गई है जिसके कारण उसमें जलभराव हो जाता रहता है जलभराव के कारण वहां के बाशिंदों को काफी समस्या होती है
और जब हमारी समस्याओं की सुनवाई नहीं हुई तो आज हम धरने पर बैठे हैं और आने वाले नगर निगम चुनाव का बहिष्कार कर रहे है