प्रयागराज के कौड़िहार में अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों पिता, उसके दो पुत्रों के अलावा पौत्र और एक अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना जब परिवार को मिली तो कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। एक साथ पांच अर्थियां उठीं तो लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। गांव वालों की आंखें भी नम हो गईं।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
रविवार की रात कानपुर नेशनल हाइवे के कोखराज हंडिया बाईपास पर सड़क हादसे के शिकार हुए पांचों मृतक के शवों का पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम स्थानीय कुसेसर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर भारी तादाद में जुटे ग्रामीणों के ऑखें नम थीं। अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दूधनाथ पटेल, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रकेश पाल, मंडल अध्यक्ष राजू पाल के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल रहे। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोषा भी दिलाया।
रिश्तेदारी में बेटे की तिलक और बेटी की शादी थी
बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल (60) के रिश्तेदारी प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरियन का पूरा निवासी संतलाल पाल के यहां रविवार को बेटे की तिलक एवं बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए राम सरन पाल भी अपने परिवार सहित पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रात में ही वहां से पैदल घर के लिए रवाना हो गए।
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह परिवार सहित कोखराज हंडिया बाईपास पर श्रृंगवेरपुर के निकट पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे राम सरन के साथ ही उनके दो बेटे लल्लू पाल (36) वर्ष एवं समय लाल (34) वर्ष, पौत्र अर्जुन पाल पुत्र लल्लू लाल पाल (11) वर्ष तथा पड़ोसी रामचंद्र पाल उर्फ ऊंटहरा (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक नेशनल हाइवे पर खड़े होकर किसी वाहन पर बैठने के लिए कोई गाड़ी रुकवा रहे थे तभी हादसा हुआ। एक ही परिवार के चार व एक पड़ोसी समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।
देवरानी-जेठानी का एक साथ उजड़ गया सुहाग
सड़क हादसे में राम सरन की मौत के साथ ही उनकी दो बहुएं सुनीता देवी पत्नी लल्लू लाल पाल एवं नीलम देवी पत्नी समय लाल का एक साथ सुहाग उजड़ गया। वहीं सुनीता देवी पर इस कदर गर्दिश पड़ी कि पति के साथ पुत्र भी सड़क हादसे का शिकार हो गया। इससे सुनीता देवी, नीलम देवी व रामचंद्र की पत्नी अइलही के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार व पड़ोसी समेत पांच लोगों की मौत से गमगीन परिजनों की मदद की गुहार ग्रामीणों ने लगाई है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें