शनिवार सुबह टहलने के लिए दोनों दोस्त निकले थे वहीं 500 मीटर की दूरी पर स्थित मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई

ईयर फोन लगाकर पब्जी गेम खेलते में मशगूल दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई दोनों टहलने के लिए शनिवार की सुबह घर से निकले और गेम खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और वही बैठकर गेम खेलने लगे खेल खेलते खेलते इतने मशगूल हो गई इसी बीच गुजर रही ट्रेन का हॉर्न ना सुन पाने की वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई मृत गौरव और कपिल दसवीं के छात्र थे लक्ष्मी नगर के समीप सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे मथुरा कासगंज रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में सब पढ़े देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर दोनों युवकों के कान में ईयर फोन लगा हुआ था और पब्जी गेम खेल रहे थे एक लड़के का मोबाइल फोन टूट गया था जबकि दूसरे का मोबाइल में पब्जी गेम चलता मिला वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया वही परिवार वालों को सूचना दी सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया

प्रभारी निरीक्षक सचिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को दोनों के मोबाइल में गेम चलता मिला

मृतक कपिल – उम्र 17 थाना जमुनापार की कालिंद्री कुंज कॉलोनी का रहने वाला है
मृतक गोराव उम्र 18 थाना जमुनापार की कालिंद्री कुंज कॉलोनी का रहने वाला है

मोबाइल भी एक नशा है इसकी लत बहुत ही खराब होती है जिस वक्त कोई मोबाइल चला रहा या बात कर रहा होता है तो उसका ध्यान बातों पर होता है हाथ पैर क्या कर रहे हैं कभी-कभी पता नहीं चलता इसलिए पुलिस बार-बार कहती है कि कार चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें क्योंकि सड़क हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है मोबाइल चलाने पर बच्चों पर परिजन पूरा ध्यान रखें आखिरकार में मोबाइल पर कौन सा गेम खेल रहे हैं मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए मनोचिकित्सक की सलाह भी दे सकते हैं
डॉ रंजीत चौधरी मनोचिकित्सक