इन दिनों नशा उच्च वर्ग के लोगों का स्टेटस सिंबल (Status Symbol) बन चुका है. इसलिये आजकल के युवा (Youth) धीरे-धीरे शौक़िया तौर पर नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं. वो भी बिना ये जाने-समझे कि नशा लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ देता है. एक बार को इंसान की शराब और सिगरेट की लत छुड़वाई जा सकती है. पर कुछ ख़तरनाक नशे ऐसे भी हैं, जिनकी आदत पड़ी तो छूटना बेहद मुश्किल है.

आइये जानते हैं कि आजकल कैसे-कैसे ख़तरनाक ड्रग्स (Drugs) चलन में हैं, जिनके युवा आदी होकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं.  

2. कोकीन

कोकीन (Cocaine) का सेवन भी शरीर के लिये बेहद हानिकारक होता है. ये सीधे इंसान के दिमाग़ पर अटैक करती है, जिससे उसकी याददाश्त कमज़ोर होने लगती है. कोकीन के आदी लोगों को इससे दूर रहना पाना काफ़ी मुश्किल होता है.

3. गांजा

ग्रास (Grass), कैनाबिस (Cannabis) और वीड (Weed) गांजे के ही प्रकार होते हैं. जो भी शख़्स लंबे समय तक इसका प्रयोग करता है, उसे अवसाद और लंग्स की बीमारी घेर लेती है.

4. एलएसडी

जो लोग LSD (Lysergic acid diethylamide) नाम पहली बार सुन रहे हैं उन्हें बता दें कि इसे साइकेडेलिक (Psychedelic) ड्रग कहा जाता है. कुछ लोग इसका सेवन इंजेक्शन के ज़रिये करते हैं और कुछ मुंह के ज़रिये, जिसका नशा लगभग 12 घंटे तक रहता है. इस ड्रग की लत दिमाग़ पर बुरा असर डालती है.

5. स्पीड बॉल

Speedball कोकीन और हेरोइन का कॉम्बिनेशन है, जो बेहद ख़तनाक़ माना जाता है. अगर कोई इंसान इसकी ओवरडोज़ ले ले, तो उसकी जान को भी ख़तरा हो सकता है.

6. एमडीएमए

ये गोलियों रूप में आती है, जिसे Half Psychedelic माना जाता है. इसके अत्याधिक सेवन से सेरोटोनिन सिस्टम बिगड़ता है, जिससे हताशा और बेचैनी बढ़ जाती है.

7. केटामाइन

केटामाइन अधिकतर विदेशी पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है, जो कि दुनिया के सबसे हानिकारक नशीले पदार्थों में आता है.

8. क्रिस्टल मेथक्रिस्टल

क्रिस्टल मेथक्रिस्टल के सेवन से इंसान अत्याधिक उर्जावान महसूस करता है, लेकिन इसके साथ ही दिमाग़ पर बुरा असर भी डालती है.

अगर आपको भी किसी प्रकार के नशे की लत है, तो उससे दूर रहें. एक बार ज़िंदगी मिली है, उससे अच्छे एक बार में ही जी लो.

94 COMMENTS

  1. Great V I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all tabs and related information ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Quite unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, website theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..

  2. Cautions. drug information and news for professionals and consumers.
    ivermectin ebay
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

  3. drug information and news for professionals and consumers. Everything information about medication.
    best male ed pills
    п»їMedicament prescribing information. What side effects can this medication cause?

  4. Definitely believe that that you stated. Your favourite reason seemed to be at the internet the simplest factor to remember of. I say to you, I definitely get irked at the same time as other people consider concerns that they just do not understand about. You controlled to hit the nail upon the highest and also outlined out the whole thing with no need side-effects , folks could take a signal. Will likely be again to get more. Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here