masala papad or roll papad or papadam, indian vegetarian crispy food or starter

अक्सर घर में महिलायें खाने के दौरान स्वाद को और भी मजेदार बनाने के लिए पापड़ का प्रयोग करती हैं। यह आपके खाने को बेहतर तो बना देता है पर इसे खाने वाले व्यक्ति के पेट को भारी हानि पहुंचाता है। दरअसल बात यह है कि इसे खाने के कुछ नुकसान भी हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

पापड़ खाने के नुकसान:

# इसे बनाने वाली कंपनियां अपने पापड़ों में बड़ी मात्रा में आर्टिफिशल फ्लेवर तथा मसालों का यूज करती हैं। अतः जो भी इनका सेवन करते हैं उनको पेट खराब होने तथा पाचन तंत्र की समस्या का सामना करना पड़ता है।

# महिलाएं घर पर भी बनाती है। इसे बनाने के बाद में उनको धुप में सुखाया जाता है। उस समय इनमें धुल आदि गंदगी भी जाती है। इस कारण घर के बने पापड़ आपकी सेहत को हानि पहुंचाते हैं।

# पापड़ को अधिकतर तेल में तल कर ही बनाया जाता है। इस कारण से इनमें वसा तथा फैट भी काफी ज्यादा हो जाता है। इसमे एक्रिलामाइड टॉक्सिन बन होता है। आपके शरीर में उसकी मात्रा बढ़ने पर बेचैनी हो सकती है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें