जौनपुर में ससुर से परेशान होकर बहु ने उठाया खौफनाक कदम | बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से दांतो से काट लिया| इससे ससुर की हालत गंभीर हो गयी है| उसे सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर परिवार के लोगो से मामले की जानकारी ली हैं|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Disturbed by father-in-law’s obscene antics, daughter-in-law cut off father-in-law’s private part
घटना मुंगराबादशाहपुर गांव की है | बताया जा रहा है कि महिला का पति गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता है | घर पर बहु और ससुर ही रहते है| बुधवार की रात से बहु से ससुर ने अश्लील हरकते करना शुरू कर दी थी |पहले तो बहु ने इन सब हरकतों को नजरअंदाज किया फिर विरोध किया | इसके बाद उसका ससुर जोर जबरदस्ती पर उतर आया | इसके चलते बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट को काट लिया फिर बहु घर से बहार भाग आई| ससुर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा गए बहु ने ससुर की अश्लील हरकरतो तथा हैवानियतो की कहानी बया की तो लोग सन्न रह गए |
ससुर की हरकतों को देखते हुए उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं था | इसी दौरान किसी ने 102 नंबर पर कॉल डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी| मौक़े पर पहुंची पुलिस लहूलुहान ससुर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची| यहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल में रैफर कर दिया | स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर रामविजय ने बताया की दाँत से जायदा बार काटने के कारण प्राइवेट पार्ट जायदा क्षतिग्रस्त हो गया है| यहाँ पर उसका इलाज संभव न होने के कारण उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया |
इलाके के थानाध्यक्ष सदानंद राय ने इस बारे में पूछने पर बताया की अभी कही से भी कोई शिकायत नहीं मिली है| अगर यदि कोई शिकायत आती है तो कार्यवाही की जाएगी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें