अगर आप बिना कागजात वाहन लेकर घर से लिकल पड़े हैं तो भी आपका चालान नहीं होगा।  जी हाँ, पुलिस आपका चालान नहीं कर सकती। कैसे? हम बताते हैं आपको बस एक एप्प इनस्टॉल करना है

किसी भी इंसान के लिए हर जगह अपने कागजी दस्तावेज लेकर जाना मुश्किल भरा हो सकता है. क्यों की अगर आपके जरुरी डॉक्यूमेंट कही ले जाते वक्त खो जाये तो आपको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में डिजीलॉकर (DigiLocker) की सुविधा का उपयोग कर आप अपने डॉक्यूमेंट को सिक्योर व सुरक्षित कर सकते हैं, अगर आप डिजिलॉकर का प्रयोग करेंगे तो आपको डॉक्यूमेंट को हर जगह फिजिकल रूप यानि की ओर्जिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाने की जरुरत नहीं होगी.

अब आप सोच रहे होंगे की ये डिजीलाकर क्या होता है तो डीजीलाकर के बारे में हम आपको कुछ जरुरी जानकारी बताते है 

डिजिटल लॉकर (Digital Locker) या फिर डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर होता है. इस लाकर में आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड , एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स आदि को आसानी से सुरक्षित रख सकते है. डिजिलॉकर को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है सबसे पहले इसमें आपको लॉगिन करके अकाउंट बनाना होता है इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है बिना आधार कार्ड के आप इस लाकर पर अपना अकाउंट नहीं बना सकते है डीजी लाकर में आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं. DigiLocker ऐप को आप आसानी से एंड्रॉइड फ़ोन के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

अब हम आपको बताते है की डिजिलॉकर को आप किस तरह आसानी से प्रयोग में ला सकते है और उस पर डॉक्यूमेंट या जरुरी दस्ताबेज किस तरह से अपलोड कर सकते है 

1. डिजीलॉकर को लॉग इन करें, यहां आपको पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन मिलेंगे.
2. पहले ऑप्शन में आपको सरकारी एजेंसियों द्वारा इश्यूड सर्टिफिकेट, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तारीख और इन्हें शेयर करने का ऑप्शन दिखेगा.
3. दूसरे ऑप्शन में आपको जो सर्टिफिकेट अपलोड किए हैं उनकी डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा.
4. अगर आपको कोई सर्टिफिकेट अपलोड करना है तो आप माई सर्टिफिकेट पर क्लिक कर, अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक के द्वारा अपने सर्टिफिकेट चुन सकते हैं.
5. अब आप यहां मांगी गई सारी जानकारी भर कर, इसी तरह अपने सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं DigiLocker में  Account
1. सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
2. अब आपको पेज खुलते ही दाईं तरफ sign up का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
3. अब यहां आपको सारी जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, बर्थ डेट, ईमेल आईडी आदि सबमिट कर अपना बनाया हुआ password डाल दें
4.इसके बाद आपके दिए हुए नंबर पर आपको otp रिसीव होगा.
5. यहां आप otp और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग कर प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
6. अब आपको यूजरनेम और password क्रिएट कर आप लॉग इन कर पाएंगे.