पिछले बसंत मई अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे चार अंतरिक्ष यात्री 200 दिन बिताने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर लोट आये | उनका कैप्सूल फ्लोरिडा के पेंसआकोला के तट से मेक्सिको की कड़ी में पैराशूटिंग से पहले आकाश में देर रात एक चमकदार उल्का की तरह दिखाई दिया एक घंटे के भीतर सभी यात्री कैप्सूल से बाहर हो गए | नासा ने इसका सीधा प्रसारण भी किया |

स्पेनक्राफ्ट में नासा के दो अंतरिक्ष यात्री कमांडर शेन किम्ब्रु और पायलट मेगन मैकआर्थर , जापान के अकिहिको होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेस्केट शामिल थे | नासा  के स्पेन ऑपरेशन मिशन निदेशालय के प्रमुख कैथी  लाइडर्स ने कहा , मैंने अंतिम 10 मिनट के लिए सांसे रोक ली थी |

यह सुरक्षित वापसी एक आश्चर्यजनक एहसास है | धरती पर लौटने वाले अंतरिक्ष यात्री एक समय गलत थ्रस्टर फायरिंग के चलते पोजीशन से बाहर हो गए थे | अंतरिक्ष यात्री शेन krimbu  ने कहा था की हमारी ग्राउंड टीमों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की कि हम सुरक्षित पोस्चर में रहे | हम अनडॉक को तैयार थे | शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ | 

 



  

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here