कासना कोतवाली क्षेत्र के लड़पुरा गांव के समीप दिल्ली पुलिस के सिपाही दीपक ने अपने जीजा नवीन को बृहस्पतिवार को दोपहर को तीन गोली मारी थी नवीव के पहली गोली हथेली ,दूसरी गोली जांघ ,और तीसरी गोली कंधे पर लगी थी जानकारी में पता चला की दिल्ली पुलिस सिपाही की गोली मारते समय वीडियो भी बन रही थी वीडियो कोई और नहीं पीड़ित नवीन खुद ही अपने मोबाइल से अपने साले की वीडियो बना रहा था नवीन ने वीडियो बनाते समय मोबाइल की जेब में रख दिया था यह बात आरोपी  दीपक को नहीं पता थी|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Delhi Police constable fired at his own GJ

कि नवीन उसकी वीडियो बना रहा है मोबाइल की वीडियो के आलावा भी दीपक सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुआ था नवीन ने जब यह वीडियो पुलिस को दिखाई तो पुलिस ने वीडियो का बतौर साक्ष्य केश में शामिल कर लिया गया है जानकारी में बताया जा रहा है कि सादुल्लापुर गांव के दीपक की बहन की शादी अस्तौली गांव के नवीन के साथ हुई थी दीपक की बहन 2020 में आत्महत्या करके मर गई थी महिला की आत्महत्या के बाद उसके पति नवीन पर मुकदमा दर्ज कर दिया था इस मामले में नवीन जेल भी चला गया था|

नवीन का पांच साल का बेटा के दिनों से अपने ननिहाल पक्ष में अपने मामा दीपक के पास था नवीन ने अपने बेटे को वापस लेन के लिए कोट में केस दर्ज किया अगले बृहस्पतिवार को दोनों पक्ष को कोट में बुलाया गया इसी दौरान दोनों पक्षों में बात होने के दौरान बेटा नवीन को सौंपने का समझौता किया लड़पुर गांव में बच्चे को वापस के का दोनों पक्ष के लोग आ गए तभी दो से तीन हमलावरों ने कुल 12 फायरिंग की जिसमे तीन गोली नवीन में लग गई थी फायरिंग करने वाला और कोई नहीं नवीन का साला दीपक था पुलिस ने दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें