दिल्ली के आंबेडकर नगर में वर्ष 2007 में भाजपा के टिकट से निगम पार्षद का चुनाव यह महिला लड़ चुकी थी एक दिन इस महिला का गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई उनकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही बेटी देवयानी ने की थी | देवयानी अपने पति को छोड़कर अपने पुराने प्रेमी शिबू के साथ रहती थी देवयानी की माँ दक्षिणपुर में रह रही थी देवयानी की माँ को पसंद नहीं था की उसकी बेटी अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ रहती है उसमे अपनी बेटी को सुधार ने के लिए उसे प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी देकर खर्चा देना भी बंद कर दिया था |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Daughter became a murderer for love, mother was put to death
इस बात से नाराज होकर वारदात की अंजाम दिया गया दक्षिण जिले की पुलिस ने बताया कि शनिवार को करीब 10 बजे आबेंडकर नगर थाना पुलिस को एक मदनगीर के मकान में महिला की हत्या की सूचना मिली वंहा कमरे के बेड पर सुधा रानी का शव पड़ा मिला कमरे में चारों ओर खून ही खून फैला मिला कमरे में कोई जबरदस्ती के निशान भी नहीं थे | सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस को घर में सुधा रानी की बेटी देवयानी ही मिली थी पुलिस ने देवयानी से पूछताछ की देवयानी ने कहा की करीब 9 :30 बजे दो बदमाश उनके घर में घुस आये थे पहले उनने घर में रखा कैश और फिर जेबरात लुटे माँ ने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपी ने गला काटकर माँ की हत्या कर दी पुलिस ने सुधा का शव देख तो उसके गले में सोने की चेन और बाकि जेबरात अपनी जगह पर था |
देवयानी से बार -बार पूछंने पर वे अपने बयान बदलने लगी पुलिस को शक होने पर उन्होंने पूछताछ बार -बार की कुछ ही देर की पूछताछ के बाद देवयानी टूट गई उसने अपनी माँ की हत्या करने की बात कबूल कर ली | देवयानी ने कहा कि उसने अपने लवर शिबू के दोस्त कार्तिक से बात चीत कर रही थी कार्तिक उसकी माँ की हत्या करने के लिये तैयार हो गया | देवयानी ने अपने मामा संजय और अपनी माँ को चाय में नींद की गोली मिलाकर दे दी मामा संजय दूसरे कमरे में सोता था देवयानी ने कार्तिक को बुला लिया सुधा अपने कमरे में गहरी नींद में सो रही थी | सोती हुई सुधा रानी का गला काटकर हत्या कर दी पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार किय पुलिस के मुताबिक सुधा के पति रामजी लाल की कुछ रुपयों के पीछे हत्या कर दी गई थी रामजी लाल भी नेता गिरी करते थे उस समय सुधा के बच्चे छोटे थे सुधा ने बच्चों को किसी तरह पाला था देवयानी के लिए और उनके साथ मिले और सब लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे कार्यवाही की गई है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें