अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कोटे की दुकान से प्रति कार्ड राशन के साथ एक किलोग्राम निशुल्क दाल, तेल व नमक वितरण पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पूर्ति विभाग ने कोटेदारों को गोदाम से उठान व वितरण पर फिलहाल रोक लगा दी है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

अब इन सामग्रियों का वितरण पैकेट पर चस्पा पीएम व सीएम की फोटो हटाने के बाद होगा। विपणन विभाग गोदामों में मौजूद स्टॉक की सूचना तैयार करने में जुटा है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत निर्धारित दर पर नियमित राशन देने के साथ ही कोविड संक्रमण काल से अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह में एक बार निशुल्क तो एक बार निर्धारित रेट पर राशन वितरित किया जा रहा है। योजना से जिले के 70,378 अंत्योदय व 2,37,931 पात्र गृहस्थी कार्डधारक लाभान्वित हो रहे हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत निर्धारित दर पर नियमित राशन देने के साथ ही कोविड संक्रमण काल से अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह में एक बार निशुल्क तो एक बार निर्धारित रेट पर राशन वितरित किया जा रहा है। योजना से जिले के 70,378 अंत्योदय व 2,37,931 पात्र गृहस्थी कार्डधारक लाभान्वित हो रहे हैं।

राशन वितरण के साथ ही शासन ने अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व पर चार माह राशन के साथ प्रति कार्ड नमक व दाल (एक-एक किलोग्राम) व एक लीटर तेल देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषण के बाद दिसंबर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगे पैकेट में पैक चना, तेल व नमक का वितरण पर्यवेक्षक की मौजूदगी में शुरू हुआ था।
जनवरी माह में विपणन गोदाम से उठान के दौरान शनिवार को आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पूर्ति विभाग ने तत्काल ऐसे पैकेट में पैक चना, नमक व तेल के वितरण पर रोक लगा दी है जिन पर पीएम व सीएम की फोटो चस्पा है। इस संबंध में विभागीय निर्देश मिलने के बाद विपणन विभाग गोदामों में मौजूद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो युक्त सामग्री की सूचना संकलित करने में जुटा है। कुल मिलाकर उपभोक्ताओं को राशन के साथ निशुल्क सामग्री प्राप्त करने के लिए इंतजार करना होगा।

नेफेड कर रही सामग्री की आपूर्ति
कोटे की दुकानों पर दिसंबर से मार्च तक निशुल्क वितरित होने वाले दाल, नमक व तेल के आपूर्ति की जिम्मेदारी नेफेड एजेंसी के पास है। नामित एजेंसी ने जिले में जिन खाद्य सामग्री की आपूर्ति की है उनमें से अधिकांश सामग्रियां ऐसे पैकेट में हैं जिन पर पीएम व सीएम के फोटो लगे हैं।

ब्लॉकवार राशन कार्ड
ब्लॉक का नाम अंत्योदय कार्ड पात्र गृहस्थी कार्ड
गौरीगंज 5668 23229
शाहगढ़ 3136 12338
जामो 6619 26394
अमेठी 4528 18333
भेटुआ 4131 13767
भादर 4640 18764
संग्रामपुर 3471 12772
मुसाफिरखाना 6812 20522
जगदीशपुर 7916 36508
बाजार शुकुल 6628 24373
तिलोई 5209 22061
बहादुरपुर 2687 18333
सिंहपुर 8351 27472
नपं अमेठी 152 1829
नपं मुसाफिरखाना 116 1044
नगर पालिका जायस 134 3656
…………………………………………………………………..
योग 70378 2,37,931
…………………………………………………………………
संकलित की जा रही सूचना
डिप्टीआरएमओ संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि अलग-अलग गोदामों में अलग-अलग सामग्री के पैकेट पर पीएम व सीएम की फोटो लगी है। अन्य सामग्री पर प्रदेश सरकार के मोनोग्राम के साथ निशुल्क वितरण ही अंकित है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से आवंटित मात्रा के अनुसार आपूर्ति, विपणन गोदामों में मौजूद स्टॉक की सूचना संकलित की जा रही है। सूचना शासन को प्रेषित करते हुए अग्रिम निर्देशानुसार उठान व आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
वितरण पर लगाई रोक : डीएसओ
डीएसओ संजय कुमार ने बताया कि जनवरी माह में गेहूं व चावल के साथ वितरित होने वाले चना, नमक व तेल के वितरण पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वितरण के संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मार्ग दर्शन मांगा गया है। अफसरों की ओर से राशन व सामग्री वितरण संबंधी निर्देश मिलने के बाद उपभोक्ताओं को नियमानुसार कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न व अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें