फ़िरोज़ाबाद में कोरोना वॉरियर्स को लगी बूस्टर डोज

 

कोरोनावायरस एक ऐसा वायरस जिसने इंसान की जिंदगी में हाहाकार मचा रखा है जिससे बचाव के लिए भारत सरकार अभी तक  150 करोड़वैक्सीन की डोज़  लोगों को भी लगवा चुकी है पिछले कुछ दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगवाने को मंजूरी दी थी और साथ ही जो कोरोना वॉरियर्स है उनको कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी इजाजत दी थी और उनके साथ साथ जो सीनियर सिटीजन है उनको भी बूस्टर डोज की अनुमति दी गई थी

Corona Warriors got booster dose in Firozabad

भारत सरकार द्वारा लगातार 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है,इसी क्रम में आज श्री माता प्रसाद कलावती देवी इंटर कॉलेज में CRPF के 35 जवानों को कोविड-19 बूस्टर डोज covid-19 booster dose लगाई गई,वही 15 से 17 साल के 21 बच्चों को Covaccine वैक्सीन लगाई गई,इसके साथ साथ 37 पुरुष और महिलाओं को covishield वैक्सीनेशन का कार्य किया गया,और आगे भी यह कार्य किया जायेगा,वही commander Mukesh Kumar कमांडर मुकेश कुमार और जवानों का यह कहना था कि यह बूस्टर वैक्सीन लगवाने से कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है हम तो सभी से कहेंगे कि वैक्सीन लगवाएं और कोरोना जैसी बीमारी से बचें।

टीम-  ANM आशीष यादव  इशू  उपाध्याय रूबी कुमारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता गर्ग मौजूद रही

ऐसी ही और ख़बरों तथा देश-विदेश की रोचक जानकारियों से अपडेट रहने के लिए KIA NEWS एप्प डाउनलोड करें