छात्रा के साथ सिपाही ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

बरेली के जेएनएन में सिपाही ने किया दुष्कर्म लड़की को शादी का झांसा देकर लड़की को तीन साल तक पढ़ता रहा और उस 12 वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म भी करता रहा जब लड़की ने शादी का दबाव डाला तो सिपाही ने शादी नकारने से इंकार कर दिया  लड़की ने शिकायत करने की कहा तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी या  पीड़ित छात्रा हापुड़ के बहादुरगढ़ गांव में रहने वाली थी  छात्रा तंग आकर सोमवार को पीड़ित एसएसपी के पास पहुंची फिर उसने जाकर आपबीती सुनाई|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

cop raped 12th student

एसएसपी ने इस  मामले में जांच  करना शुरू की छात्रा हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की गई शिकायत में उसने बताया कि आरोपी और कोई नहीं उसी की चचेरी बहन का देवर है। वह मूल रूप से बुलंदशहर के झगीराबाद थानाक्षेत्र का रहने वाला है। करीब तीन साल पहले हम दोनों की मुलाकात हुई थी उसका घर पर  आना-जाना भी था  इसी दौरान उसने प्रेम-जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया और आगे संबंध बनाता गया कुछ दिन बाद शादी का दबाव बना तो आरोपित ने नौकरी लगने के बाद विवाह की बात कही 2018-2019 में आरोपित की पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई। बरेली के आंवला सर्किल में तैनाती मिली। आरोप है कि नौकरी के बाद भी उसका दुस्साहस जारी रहा।

विवाह के लिए फिर से दबाव बना तो इन्कार कर दिया। एसएसपी ने छात्रा को जांच कराकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।छात्रा ने आरोप लगाया कि विवाह के नाम पर आरोपित सिपाही कहने लगा कि 20-20 लाख रुपये की शादी आ रही हैं। तुम्हारे पिता शादी कुछ भी खर्च नहीं कर पाएंगे। यह कहकर उसने शादी से इन्कार कर दिया। धमकी दी कि यदि उसने कहीं शिकायत की तो कहीं का नहीं छोडूंगा। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें