कांग्रेस पार्टी करेगी अखिलेश से गठबंधन ?

 


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ हफ्ते ही बाकी रह गए हैं और लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की दो से तीन सूचियां भी जारी कर दी है चुनाव के बाद सभी लोगों को राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को एक ही चीज का इंतजार होगा और वह होगा सत्ता का कि किस को सत्ता की कुर्सी मिलेगी और किस को हार का सामना करना पड़ेगा चुनाव जीतने के के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी या फिर बहुजन समाज पार्टी सभी ने छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर लिया है Congress party will tie up with Akhilesh? और सभी सत्ता में पूर्ण बहुमत से आने का दावा भी कर रहे हैं

(अखिलेश यादव ) Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav 

ऐसी ही और ख़बरों तथा देश-विदेश की रोचक जानकारियों से अपडेट रहने के लिए KIA NEWS एप्प डाउनलोड करें 

up election 2022:लेकिन कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव की कमान संभाल रहे प्रियंका गांधी से जब सत्ता में उनकी सरकार बनी या नहीं पर सवाल पूछा गया उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि यह भविष्यवाणी में नहीं कर सकती हूं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन हम महिलाओं युवाओं और बेरोजगारों के लिए लड़ रहे हैं Congress party will tie up with Akhilesh?

प्रियंका गाँधी ने बोला :हम महिलाओं युवाओं और बेरोजगारों के लिए लड़ रहे हैं

(फाइल फोटो) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (@priyankagandhi)

कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी पूरे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवाओं को रोजगार देना और महिलाओं को सशक्त बनाने जैसे मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगने का काम कर रही हैं महासचिव प्रियंका गांधी से एक न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा अखिलेश के साथ गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन स्वीकार करने की बात कही और कहा कि हम अखिलेश के साथ गठबंधन करने की परिस्थिति आई तो गठबंधन स्वीकार किया जाएगा|

Why did Priyanka Gandhi say that she will tie up with Akhilesh Yadav?

(फाइल फोटो)  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (@priyankagandhi)

लेकिन हमारी शर्त यही रहेगी कि युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को लेकर आम चुनाव में उतरे हैं वह एजेंडा लागू हो और कहा कि मेरी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और मेरा मकसद उत्तर प्रदेश की महिलाओं को आगे लाकर सशक्त बना बनाना है अगर इन सब शर्तों के समाजवादी पार्टी हम से गठबंधन करेगी तो हम गठबंधन करने के लिए तैयार हैं

ऐसी ही और ख़बरों तथा देश-विदेश की रोचक जानकारियों से अपडेट रहने के लिए KIA NEWS एप्प डाउनलोड करें