उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर गांव में गए और उन्होंने कहा की मेहंदीपुर की गोपाल मंदिर पूजा अर्चना की और गुरुद्वारा भी गए सीएम ने इसके बाद सिख समुदाय के लोगो से दूर दूर तक जनसंपर्क भी किया सीएम योगी ने लोगो के बीच अपनी सरकार के कार्य के दौरान उप यूपी में आये परिवर्तन कराया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

और सीएम ने कहा की परिवर्तन के लिए प्रदेश में एक लंबी एक्सरसाइज चल रही उन्होंने कहा की गोरखपुर को ही भावना से देखा जा रहा है |बदलाव आया है और सीएम योगी ने कहा है कि कुछ लोगो ने यूपी का पहचान खराब की यह जानकर सुरक्षा का वातावरण मिला | वकास हुआ और उन्होंने कहा कि हर इंसान का सम्मान होगा |

सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार को जरुरी बनाया | और कहा की पिछली जनता ने अपने लिए सोचा था | वह लोगो के अववस्था के कारण थे | फिर उन्होंने कहा की हर माँ ,बहन आज सुरक्षित है | फिर गरीब कल्याण योजना गरीबो तक पहुंची | और योगी आदित्यनाथ ने कहा की गुरुगोविंद सिंह का आशीर्वाद हमारे साथ है |

दर्शको से रही शहादत  दिवस की मांग को माना गया | उन्होंने कहा की में आप के बीच का अपना आदमी हूँ | उन्होंने लोगो से अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने की अपील की और कहा कि भोजन बाद में पहले मतदान| गोरखपुर की विधानसभा सीटों के लिए के लिए यूपी चुमाव के छटे चरण में 3 मार्च को मतदान होने है | यूपी में मुख्यमंत्री योगी आधित्यनाथ को खुद गोरखपुर गांव में विधानसभा सीट से मैदान में आये |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें